भारी बारिश के बीच दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने को लेकर विपक्षी नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। टर्मिनल 1, जिसे हाल ही में अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए विस्तारित किया गया था, का उद्घाटन मार्च में पीएम मोदी ने किया था। हालांकि सरकार कह रही है कि यह बिल्डिंग 2009 में बनी थी।
टर्मिनल 1 हादसे से क्यों बच रही है सरकार, खड़गे ने इन्फ्रास्ट्रक्चर धांधली गिनाई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर शुक्रवार को हुए हादसे में सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। उसने कहा कि यह 2009 यानी यूपीए कार्यकाल में बनी बिल्डिंग में हुआ है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले मोदी ने देश के कई हवाईअड्डों के विस्तार का उद्घाटन किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में तमाम इन्फ्रास्ट्रक्चर घोटाले की याद सरकार को दिला दी है।
