18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत तमाम सांसद संसद के बाहर धरना देते नजर आए। वे भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के विरोध में संविधान की प्रतियां पकड़े नजर आए।
संसद परिसर में इंडिया के सांसदों का प्रदर्शन, मोदी की दोरंगी बातें
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

विपक्ष ने सोमवार को संसद शुरू होने पर अपने तेवर दिखा दिए। उसने संसद परिसर में प्रोटेम स्पीकर पर नियमों का पालन न होने के खिलाफ संविधान की प्रतियों के साथ प्रदर्शन किया। संसदीय कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर एक तरफ तो संसद को आम राय से चलाने की बात कही, दूसरी तरफ उन्होंने 50 साल पहले इंदिरा गाधी द्वारा लगाई गई इमरेजेंसी का जिक्र छेड़कर विपक्ष पर हमला भी कर दिया। जानिए ताजा घटनाक्रमः

संविधान की प्रतियों के साथ विपक्ष का प्रदर्शन


























