उड़ान के दौरान विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दे, कार्रवाई भी तब हो जब विवाद सुर्खियों में आए और सजा भी सिर्फ़ 30 दिन तक विमान में नहीं चढ़ने देने की! क्या यह अजीबोगरीब मामला नहीं लगता है! अब जब विवाद काफ़ी बढ़ गया है और इस मामले में सवाल उठने लगे हैं तो डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के दखल देने की रिपोर्ट आई है।
प्लेन में पेशाब करने के मामले में डीजीसीए की एयर इंडिया को फटकार
- देश
- |
- 5 Jan, 2023

उड़ान के दौरान विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में एयर इंडिया ने कार्रवाई क्यों नहीं की? यही सवाल पूछते हुए जानिए डीजीसीए ने क्या क्या कहा है।

डीजीसीए ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान पर पेशाब करने की घटना के लिए गुरुवार को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें इसने कहा है कि एयरलाइन का आचरण 'गैर-पेशेवर' लगता है और इस वजह से सिस्टेमिक फैल्योर हुआ है।

























