कोरोना वायरस के इलाज के लिए जब भारत से मलेरिया वाली दवा क्लोरोक्वीन मिली थी तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि संकट के इस दौर में भारत की इस मदद को नहीं भुलाया जाएगा। लेकिन कोरोना वायरस का संकट अभी ख़त्म भी नहीं हुआ है और लगता है ट्रंप ने उसे भुला भी दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'द ह्वाइट हाउस' और ख़ुद के ट्विटर हैंडल 'द पोटस' ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनफॉलो कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों एक-दूसरे को 'घनिष्ठ दोस्त' कहते रहे हैं और ऐसे में यह काफ़ी अप्रत्याशित फ़ैसला लगता है।