केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पीछे कौन पड़ा है? आख़िर उनके ख़िलाफ अभियान कौन चला रहा है? ये सवाल नितिन गडकरी के ही दावों से उठ रहे हैं। उन्होंने E20 फ्यूल यानी 20% एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को लेकर चल रहे विवाद पर दावा किया है कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर एक सुनियोजित ऑनलाइन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके पीछे 'पेट्रोल लॉबी' का हाथ है। गडकरी ने इस लॉबी को 'अमीर और मजबूत' करार देते हुए कहा कि यह E20 फ्यूल की आलोचना के जरिए दुष्प्रचार फैला रही है।