कांग्रेस भी डोनेशनल पाने में भाजपा के बाद दूसरे नंबर पर है लेकिन दोनों को मिले पैसे का कोई मुकाबला नहीं है। रिपोर्ट से पता चला है कि कांग्रेस का अनुदान/दान/योगदान 2022-2023 में 268.62 करोड़ रुपये से 320% बढ़कर 2023-2024 में 1,129.66 करोड़ रुपये हो गया। बीजेपी के 3,967.14 करोड़ रुपये से कांग्रेस का क्या मुकाबला।