केंद्रीय एजेंसी ईडी ने अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की है। यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर बैंक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।
ईडी ने की जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला से पूछताछ
- देश
- |
- 7 Apr, 2022
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अब क्यों पूछताछ की गई है? क्या यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है? जानिए उमर की पार्टी ने क्या आरोप लगाया है।

सीबीआई ने पहले जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुश्ताक अहमद शेख और अन्य पर ऋण और निवेश की मंजूरी में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया था। सीबीआई की इस कार्रवाई को आधार बनाकर ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले की जाँच शुरू की है। अब इस पूछताछ के मामले में उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने का आरोप लगाया है।