ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सहयोगी अलंकार सवाई से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। पीटीआई के मुताबिक यह पूछताछ टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले से संबंधित है। साकेत को हाल ही में गुजरात में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
राहुल गांधी की रिसर्च टीम के अलंकार सवाई से ईडी ने पूछताछ की
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रिसर्च टीम का नेतृत्व करने वाले अलंकार सवाई से पूछताछ की है। उनसे यह पूछताछ टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को कथित तौर पर दी गई रकम के बारे में है। हालांकि ईडी को यह भी संदेह है कि अलंकार ने कोई रकम गोखले को दी है।

अलंकार सवाई