मोदी सरकार की नीतियों के आलोचक रहे एक्टिविस्ट हर्ष मंदर से जुड़े तीन जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापे मारे हैं। रिपोर्ट है कि यह छापेमारी गुरुवार सुबह तब की गई जब कुछ घंटे पहले ही हर्ष मंदर जर्मनी चले गए। अभी तक यह साफ़ नहीं है कि किस मामले में यह कार्रवाई की गई है। हर्ष मंदर का भी अभी तक इस पर बयान नहीं आया है।
एक्टिविस्ट हर्ष मंदर से जुड़े तीन जगहों पर ईडी के छापे
- देश
- |
- 16 Sep, 2021
एक्टिविस्ट और पूर्व सिविल सर्वेंट हर्ष मंदर से जुड़े तीन जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने छापे मारे हैं। इनमें वे आश्रय गृह- उम्मीद अमन घर और खुशी रेनबो होम भी शामिल हैं जिनका वह संचालन करते हैं।

दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में मंदर के घर और अदचीनी में उनके कार्यालयों पर छापे मारे गए। इसके अलावा शहर के महरौली क्षेत्र में मंदर द्वारा संचालित दो आश्रय गृहों-उम्मीद अमन घर और खुशी रेनबो होम पर भी छापे मारे गए हैं।