एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में एक पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस के रवैये को आश्चर्यजनक क़रार दिया है। इसने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की रहस्यमयी मौत को लापरवाही बरती जा रही है। इसने कहा है कि सुलभ ने शराब माफिया के ग़लत कामों का भंडाफोड़ किया था और उनको धमकी दी गई थी। उन्होंने इस संबंध में अपनी जान को ख़तरा बताते हुए पुलिस को पत्र भी लिखा था।