एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में एक पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस के रवैये को आश्चर्यजनक क़रार दिया है। इसने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की रहस्यमयी मौत को लापरवाही बरती जा रही है। इसने कहा है कि सुलभ ने शराब माफिया के ग़लत कामों का भंडाफोड़ किया था और उनको धमकी दी गई थी। उन्होंने इस संबंध में अपनी जान को ख़तरा बताते हुए पुलिस को पत्र भी लिखा था।
पत्रकार की मौत पर पुलिस का रवैया आश्चर्यजनक: एडिटर्स गिल्ड
- देश
- |
- 14 Jun, 2021
एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में एक पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस के रवैये को आश्चर्यजनक क़रार दिया है।

एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि उनकी जान पर ख़तरा होने के बावजूद अधिकारियों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया और पत्र लिखने के कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई। इसने कहा है कि पुलिस अब उनकी बाइक को हैंडपंप से टकराने और हादसे में उनकी मौत होना बता रही है।