पेगासस स्पाइवेयर मामले में जाँच की मांग के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में विशेष जाँच दल यानी एसआईटी से इसकी जाँच कराने की मांग की गई है। इसने कोर्ट से आग्रह किया है कि वह सरकार से स्पाइवेयर सौदे की जानकारी और निशाना बनाए गए लोगों की सूची मांगे। पेगासस की जाँच की मांग के लिए अब तक कई याचिकाएँ दायर की जा चुकी हैं और उन मामलों को सुप्रीम कोर्ट में इसी गुरुवार को सुना जाना है।
पेगासस केस की जाँच के लिए एडिटर्स गिल्ड की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
- देश
- |
- 3 Aug, 2021
पेगासस मामले में जाँच की मांग के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में विशेष जाँच दल यानी एसआईटी से इसकी जाँच कराने की मांग की गई है।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया सहित पत्रकारों के कई संगठनों ने दो हफ़्ते पहले बयान जारी कर पेगासस से कथित जासूसी की निंदा की थी। इसने कहा था कि उन्हें लगता है कि नागरिकों की जासूसी करने से लोकतंत्र कमजोर होता है। इसने कहा था कि इसीलिए यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह पेगासस स्पाइवेयर पर उठ रहे संदेहों को दूर करे और इस मामले में वह ख़ुद को साफ़-सुथरा साबित करे।