आलोचना से तिलमिलाए चुनाव आयोग ने अपने पूर्व प्रमुख पर ज़ोरदार हमला किया है।  आयोग ने पूर्व चुनाव आयुक्त एस. वाई. क़ुरैशी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल में आचार संहिता का उल्लंघन करने और नफ़रत फैलाने वाला बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आयोग ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए फ़ैसला किया है कि वह बीते 20 साल के दौरान आचार संहिता के तमाम उल्लंघनों पर की गई कार्रवाइयों का संकलन छपवाएगी।