चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं पर अपनी टिप्पणियों में भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह जारी की। यह चेतावनी लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले आई है।
पीएम मोदी को 'पनौती', 'जेबकतरा' बोलने पर चुनाव आयोग की राहुल को चेतावनी
- देश
- |
- यूसुफ किरमानी
- |
- 6 Mar, 2024

यूसुफ किरमानी
चुनाव आयोग ने पहली बार अपनी तरह की चेतावनी जारी किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के बारे में शब्दों का प्रयोग करते हुए ध्यान रखें। भाजपा ने अदालत में इसकी शिकायत की थी। अदालत ने आयोग को इस बारे में फैसला करने को कहा था। आरोप है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती और जेबकतरा तक कहा है। हालांकि प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी को भी आपत्तिजनक शब्दों से बचना चाहिए, लेकिन क्या चुनाव आयोग ऐसी चेतावनी अन्य नेताओं के लिए जारी करेगा, क्या बाकी को कुछ भी बोलने की छूट हैः
चुनाव आयोग ने कहा कि यह सलाह दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और राहुल गांधी के जवाब सहित प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले में सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद आई है। आयोग ने राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करते समय सभी दलों, स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को आयोग की सलाह पर ध्यान देने को कहा है।
- Rahul Gandhi
- PM Modi
- Lok Sabha Elections 2024
- Rahul remarks against Modi