लोकसभा चुनाव में आचार संहिता भंग करने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को क्लीनचिट पर आपत्ति जताने वाले चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को एडीबी यानी एशियाई डेवलपमेंट बैंक का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। यानी उनका चुनाव आयोग को छोड़कर फ़िलीपिंस आधारित इस बैंक को ज्वाइन करना तय है। चुनाव आयोग में लवासा का कार्यकाल अभी क़रीब दो साल बाक़ी है और वह मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। इस हिसाब से वह मुख्य चुनाव आयुक्त बनकर सेवानिवृत्त होते। लवासा ने एडीबी में जाने का फ़ैसला क्यों किया, इस बारे में उन्होंने अभी तक कुछ नहीं कहा है। हालाँकि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से लवासा का परिवार मुश्किलों के दौर से गुज़रा है। उनके परिवार के कई सदस्यों को आयकर विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था।