विकास दुबे मुठभेड़ को लेकर यूपी पुलिस पर उठने वाले सारे सवाल क्या अब दफ़्न हो जाएँगे? यह सवाल इसलिए कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जाँच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यूपी पुलिस को क्लीनचिट दे दी है। इसने कहा है कि किसी ने एक सबूत भी पेश नहीं किया।
विकास दुबे मुठभेड़ में यूपी पुलिस को क्लीनचिट, 'कोई सबूत नहीं'
- देश
- |
- 21 Apr, 2021
विकास दुबे मुठभेड़ को लेकर यूपी पुलिस पर उठने वाले सारे सवाल अब दफ़्न हो जाएँगे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जाँच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यूपी पुलिस को क्लीचिट दे दी है। इसने कहा है कि किसी ने एक सबूत भी पेश नहीं किया।

गैंगस्टर विकास दुबे को कथित एक मुठभेड़ में पिछले साल जुलाई महीने में मार गिराया गया था। तब उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से यूपी लाया जा रहा था। पुलिस ने कहा था कि बीच रास्ते में गाड़ी फिसलकर पलट गई थी और इसमें विकास दुबे ने पुलिस से गन छीनकर भागने की कोशिश की थी। उसने पुलिस पर फायरिंग की थी और तब पुलिस ने भी गोलियाँ चलाईं। यह वह समय था जब उसके पाँच साथी मुठभेड़ में मारे गए थे। उन सभी पर आरोप था कि उन्होंने कानपुर के बिकरू गाँव में पुलिसकर्मियों पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें 8 पुलिककर्मी मारे गए थे। इसके बाद से ही सभी फरार थे।