प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं के साथ एक ऐतिहासिक बातचीत में भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया है। इसके साथ ही, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा यानी आईएमईईसी के कार्यान्वयन और द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।