प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं के साथ एक ऐतिहासिक बातचीत में भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया है। इसके साथ ही, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा यानी आईएमईईसी के कार्यान्वयन और द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता जल्द, यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख की तारीफ़?
- देश
- |
- 5 Sep, 2025
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते यानी FTA पर जल्द सहमति बनने की संभावना। EU नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर शांति लाने में भारत की भूमिका की सराहना की।

नरेंद्र मोदी और उर्सुला वॉन डेर लेयेन (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ यानी ईयू के शीर्ष नेताओं, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ एक संयुक्त फोन कॉल के माध्यम से चर्चा की। इस संयुक्त कॉल में तीनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि इस समझौते को वर्ष 2025 के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने इस समझौते को भारत-ईयू रणनीतिक साझेदारी का एक अहम हिस्सा बताया। यह साझेदारी व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, नवाचार, स्थिरता, रक्षा, सुरक्षा और आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगी।