अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक बार फिर जबरदस्त बम धमाका हुआ है। यह बम धमाका रूसी दूतावास के बाहर हुआ है। रूसी विदेश मंत्रालय ने अब तक इस धमाके में राजनीतिक मिशन पर काबुल गए दो कर्मचारियों के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने बम धमाके को अंजाम दिया। तमाम खबरों में मृतकों का आंकड़ा 20 तक पहुंचने की बात कही गई है।