यौन उत्पीड़न के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में किसानों ने आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत की। पहलवानों के विरोध की भविष्य की रणनीति पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि खाप पंचायत और ये लड़कियां हार नहीं मानेंगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फ़ैसला कल यानी शुक्रवार को हरियाणा में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। हरियाणा के किसान और खाप पहलवानों को समर्थन दे रहे हैं और अब जो साफ़ होना बाक़ी है वह है- उनकी आगे की रणनीति क्या रहेगी।