शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है। किसानों का कहना है कि वे पंजाब की सीमा में हैं लेकिन हरियाणा पुलिस उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। मुख्य बॉर्डर से करीब 400 मीटर दूर किसान आंदोलन कर रहे हैं। कई किसानों का दावा है कि हरियाणा की ओर से आंसू गैस की फायरिंग मंगलवार देर रात तक जारी रही। बुधवार सुबह करीब 200 ट्रैक्टर ट्रॉलियां विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। इससे राजमार्ग के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉलियों का काफिला अब 4 किमी से अधिक लंबा हो गया है। मौके पर एकत्र हुए किसानों का कहना है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक वे हरियाणा में प्रवेश नहीं कर लेते और दिल्ली नहीं पहुंच जाते। साइट पर अस्थायी अस्पताल शुरू हो गया है, जबकि पंजाब सरकार ने आसपास के सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क कर दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह राजपुरा में घायल किसानों से मिलने जा रहे हैं।