किसानों ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ मंगलवार सुबह करीब 10 बजे फतेहगढ़ साहिब से मार्च शुरू किया और शंभू सीमा से होते हुए दिल्ली की ओर बढ़े। फतेहगढ़ साहिब और शंभू सीमा के बीच की दूरी लगभग 35-40 किमी है। लेकिन शंभू बॉर्डर पर उन पर हरियाणा पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाए, लाठियां मारीं लेकिन किसान कोशिश में जुटे हुए हैं। किसानों ने अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों को बहुत पीछे रखा हुआ है, ताकि उन्हें नुकसान न हो।