आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी. चिदंबरम के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए सीबीआई को सरकार से अनुमति मिल गई है। केंद्रीय जाँच एजेंसी ने 21 जनवरी को सरकार से अनुमति माँगी थी। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले यह ख़बर दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व वित्त मंत्री के ख़िलाफ़ जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी।