आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी. चिदंबरम के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए सीबीआई को सरकार से अनुमति मिल गई है। केंद्रीय जाँच एजेंसी ने 21 जनवरी को सरकार से अनुमति माँगी थी। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले यह ख़बर दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व वित्त मंत्री के ख़िलाफ़ जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी।
आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम पर दर्ज होगा मुक़दमा
- देश
- |
- 22 Feb, 2019
आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी. चिदंबरम के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए सीबीआई को सरकार से अनुमति मिल गई है। केंद्रीय जाँच एजेंसी ने 21 जनवरी को सरकार से अनुमति माँगी थी।

इस मामले में ईडी पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम से पूछताछ कर चुका है। आरोप है कि 2007 में जब पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे तब नियमों को ताक पर रखकर आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंज़ूरी दिलायी गयी थी।