जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ दोमुंहापन अपनाने के लिए पश्चिम की आलोचना की है। उन्होंने पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ देश अपनी पसंद-नापसंद के आधार पर प्रतिबंध लगाने में तो तेजी दिखाते हैं, लेकिन आतंकवाद का खुलकर समर्थन करने वाले देशों को पुरस्कृत किया जाता है। पीएम मोदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे भारत की आत्मा, पहचान और गरिमा पर हमला बताया।