यूपी के प्रयागराज में गंगा नदी के बीच में नाव पर चिकन पकाते और हुक्का पाइप पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में सक्रिय हो गई है। हालांकि भारत में किसी नदी में मांस खाने या स्मोकिंग पर बैन नहीं है लेकिन प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा चूंकि हिन्दुओं के पवित्र स्थल हैं, इसलिए इनका स्टेटस अलग है। मथुरा में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। इसके बावजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा कि नदी में नाव में बैठकर मांस खाना अपराध कैसे है।