लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मैराथन बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय राफेल जेट्स के नुकसान और पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक को लेकर सवाल उठाए। गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि ऑपरेशन के दौरान कितने भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए गए और आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुँचे। जवाब में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर 'राष्ट्रीय भावनाओं को न दिखाने वाले सवाल' उठाने का आरोप लगाया और ऑपरेशन की सफलता पर जोर दिया।