अपनी अमीरी की वजह से गौतम अडानी फिर से सुर्खियों में हैं। वह दुनिया भर के सबसे बड़े धनकुबेरों की सूची में अब तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की यह सूची है। जिन अडानी को कुछ साल पहले तक शायद ही ज़्यादा लोग जानते हों, उन्होंने अब वारेन बफ़े, बिल गेट्स, जैक मा और अंबानी जैसे धनकुबेरों को पीछे छोड़ दिया है।