बिलकीस बानो गैंगरेप केस के 11 मुजरिमों को छोड़े जाने में दो संस्थाओं की बड़ी भूमिका है। जिसमें सबसे पहले अदालत है और दूसरा अदालत के निर्देश का पालन करने वाली गुजरात सरकार है। दोनों संस्थाओं ने इस मामले के फैसले पर दूरगामी विचार नहीं किया। नतीजा सामने है, जेल से बाहर आने पर उन 11 गैंगरेप मुजरिमों का समाज ने सम्मान तक किया। यह शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
गैंगरेप के दोषियों का सम्मान, टूटता सिस्टम...
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
गुजरात के 11 गैंगरेप दोषियों का जेल से बाहर आने पर सम्मान हुआ। क्या इन हालात के लिए देश का सिस्टम जिम्मेदार है? यह सिस्टम अदालत से लेकर सरकार तक फैला हुआ है। इन्हीं सवालों का जवाब तलाशती यह रिपोर्ट।

गोधरा सब जेल के बाहर बिलकीस बानो गैंगरेप के दोषी