किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को ‘किसान संगठनों को पंजाब में चुनाव लड़ना चाहिए’, ये बयान देना भारी पड़ गया है। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने चढ़ूनी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए उन्हें हफ़्ते भर के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान चढ़ूनी के संयुक्त किसान मोर्चे के मंच पर आने या मोर्चे की ओर से किसी तरह का बयान देने पर पाबंदी रहेगी। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से यह फ़ैसला बुधवार शाम को लिया गया।
पंजाब में चुनाव लड़ने वाले बयान पर चढ़ूनी हफ़्ते भर के लिए निलंबित
- देश
- |
- 15 Jul, 2021
किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को ‘किसान संगठनों को पंजाब में चुनाव लड़ना चाहिए’, ये बयान देना भारी पड़ गया है।

इस फ़ैसले के बाद चढ़ूनी के समर्थकों ने ट्विटर और फ़ेसबुक पर उनके समर्थन में मुहिम चलाई और कहा कि वे चढ़ूनी के साथ खड़े हैं।
चढ़ूनी ने हाल ही में कहा था कि किसानों को ‘मिशन पंजाब’ के लिए जुटना चाहिए। लेकिन किसान संगठनों ने उनके इस सुझाव को व्यक्तिगत बताते हुए खारिज़ कर दिया था। बता दें कि किसान संगठन कृषि क़ानूनों के विरोध में पिछले सात महीने से दिल्ली के बॉर्डर्स पर धरना दे रहे हैं।