ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह वाराणसी की जिला अदालत के फैसले का इंतजार करेगी। सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से याचिका दायर की गई थी जिसमें हिंदू संगठनों द्वारा दायर मुकदमे पर सवाल खड़े किए गए थे। अब इस मामले में अगली सुनवाई अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी।
ज्ञानवापी मामला: SC ने कहा- जिला अदालत के फैसले का करना होगा इंतजार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बीते महीनों में काफी विवाद हुआ था। आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

मस्जिद कमेटी की याचिका में वाराणसी की सिविल कोर्ट के द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई थी। इससे पहले वाराणसी की सिविल कोर्ट में 5 हिंदू महिलाओं ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें मस्जिद के अंदर देवी-देवताओं की पूजा की इजाजत की मांग की गई थी।
बता दें कि मई के महीने में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह पूरा मामला वाराणसी के जिला जज को ट्रांसफर कर दिया था। अदालत ने आदेश दिया था कि इस मामले में आई तमाम अर्जियों को भी जिला जज के पास ट्रांसफर किया जाना चाहिए।