जजों की नियुक्ति के मामले में कॉलीजियम के फ़ैसले पर एक बार फिर विवाद हो गया है। मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश और देश की वरिष्ठतम जज विजया कमलेश ताहिलरमाणी ने अपेक्षाकृत छोटे मेघालय हाई कोर्ट भेजे जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्हें बीते साल अगस्त में मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। अभी उनका तबादला बेहद छोटे मेघालय हाई कोर्ट मे कर दिया गया।
कॉलीजियम पर फिर सवाल, छोटे कोर्ट में वरिष्ठतम जज का तबादला, इस्तीफ़ा
- देश
- |
- 7 Sep, 2019
जजों की नियुक्ति और तबादले के लिए बने कॉलीजियम के फ़ैसले पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ने छोटी अदालत में तबादले के ख़िलाफ़ इस्तीफ़ा दे दिया है।
