हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हट्टी समुदाय को आदिवासी घोषित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य में हट्टी समुदाय की आबादी करीब तीन लाख है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आश्वासन दिया कि केंद्र हट्टी समुदाय को आदिवासी घोषित करने के मुद्दे पर विचार करेगा और समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने की मंजूरी जल्द देगा। हिमाचल विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं।
अमित शाह के पास हट्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गए थे। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि अमित शाह ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत तथ्यों और रिकॉर्ड पर संतोष जताया है। उन्होंने मामले पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
हिमाचलः चुनाव से पहले हट्टी समुदाय को आदिवासी दर्जा दिलाने में जुटी बीजेपी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हट्टी समुदाय को आदिवासी का दर्जा दिलाकर बीजेपी उनके तीन लाख वोट पाना चाहती है। इसके लिए सारी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

हिमाचल का हट्टी समुदाय प्रदर्शन करता हुआ। फाइल फोटो