दिल्ली में बीते साल हुई धर्म संसद के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह एक बेहतर हलफ़नामा अदालत के सामने रखे। दिल्ली पुलिस ने बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि दिल्ली में बीते साल हुई धर्म संसद में किसी भी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी नहीं की गई थी। दिल्ली में यह धर्म संसद बीते साल 19 दिसंबर को हुई थी और इसमें भड़काऊ बयानबाजी होने की बात सामने आई थी।
धर्म संसद: SC ने कहा- बेहतर हलफ़नामा दायर करे दिल्ली पुलिस
- देश
- |
- 22 Apr, 2022
बड़ा सवाल यही है कि इन तथाकथित धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी करने वाले लोगों पर शिकंजा कब कसेगा? क्या दिल्ली पुलिस इन पर कोई सख़्त कार्रवाई करेगी?

यह धर्म संसद हिंदू युवा वाहिनी की ओर से कराई गई थी और इसमें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के जवाब को लेकर निराशा जाहिर की। अदालत ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह 4 मई से पहले इस मामले में एक और हलफ़नामा दे।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह अपने हलफ़नामे को फिर से देखेगी।