अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापारिक मुद्दों पर आगामी हफ्तों में बातचीत होने की संभावना है। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाओं के जरिए आशावादी रुख अपनाया है। इसमें टैरिफ को कम करने और द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर जोर दिया गया है। यह घटनाक्रम तब आया है जब अमेरिका ने भारतीय एक्सपोर्ट पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए थे। जिसके असर की बात भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने की हो रही थी।