गुजरात में 9वीं कक्षा की परीक्षा में महात्मा गाँधी जी को लेकर पूछे गये एक सवाल के बाद रविवार को विवाद हो गया। क्योंकि कुछ मीडिया संस्थानों ने इस सवाल का अनुवाद यह बताया कि गाँधीजी ने आत्महत्या कैसे की। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि गुजराती में इस सवाल का मतलब है कि गाँधीजी ने आत्महत्या करने के लिए क्या किया? उनके मुताबिक़, इस सवाल का जवाब है कि गाँधीजी ने आत्महत्या करने के लिए धतूरे के बीज खाए। उन्होंने कहा है कि यह गाँधीजी के बचपन की घटना है जिसका ज़िक्र उनकी आत्मकथा में भी है।