प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पाक समर्थित आतंकवादियों को चेतावनी दी है। पीएम मोदी मंगलवार को हरियाणा में आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे। वहां उन्होंने सैनिकों का मनोबल बढ़ाया और लगभग वही बातें दोहराईं जो उन्होंने सोमवार रात को देश को संबोधित करते हुए कही थीं। मोदी ने आतंकवादी समूहों और आतंकवादियों को चेतावनी दी कि यदि पहलगाम आतंकवादी हमले की पुनरावृत्ति होती है, तो भारत के सशस्त्र बल जबरदस्त जवाबी हमले करेंगे।