आशुतोष की बात : क्यों बदली हुई है मीडिया की प्राथमिकता?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कुछ अपवादों को छोड़ तमाम टीवी चैनलों पर दिन-रात छाया हुआ है, हाऊडी मोडी, यानी अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में होने वाला मोदी का रंगारंग कार्यक्रम। पर वह चुप है देश की अर्थव्यवस्था पर जो मंदी के दौर में है। आख़िर मीडिया की प्राथमिकता क्यों बदली हुई है? सत्य हिन्दी के ख़ास कार्यक्रम 'आशुतोष की बात' पर देखें वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का विश्लेषण।