अफ़ग़ानिस्तान के लगातार बिगड़ते सुरक्षा हालात और आतंकवादी क़रार दिये गए तालिबान के साथ शांति वार्ता करने की अमेरिका की शर्मनाक कोशिशों पर गहरे सवाल उठाए जाने लगे हैं। इसके साथ ही भारतीय राजनयिक हलकों में अपने सामरिक हितों को बचाने को लेकर शंकाएं भी बढ़ गई हैं।
काबुल का किला फतह करने के बाद अगला मुक़ाम क्या?
- विचार
- |
- |
- 21 Sep, 2019

भारत की सबसे बड़ी चिंता अमेरिका और नाटो देशों द्वारा अपने सैनिकों की वापसी के बाद वहां उनके द्वारा छोड़े गए हथियारों को लेकर है।
गत आठ सितम्बर को जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कैम्प डेविड में बुलाई गई गोपनीय शांति वार्ता को भंग करने का ऐलान किया गया तो भारतीय सामरिक हलकों में कुछ राहत महसूस की गई लेकिन भारत की सबसे बड़ी चिंता अमेरिका और नाटो देशों द्वारा अपने सैनिकों की वापसी के बाद वहां उनके द्वारा छोड़े गए हथियारों को लेकर पैदा हो रही है।