15 अगस्त तक कोरोना टीका तैयार कर लेने की समय सीमा का एलान करने के बाद पैदा हुए विवाद पर आईसीएमआर ने सफ़ाई दी है। केंद्र सरकार की संस्था इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा और हित सर्वोपरि है। लिहाज़ा, टीका तैयार करने में किसी प्रक्रिया की अनदेखी नहीं की जाएगी न ही किसी दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया जाएगा।