आधार डाटा लीक नहीं होने के लगातार दावों के बीच अब आईसीएमआर डाटा चोरी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। क़रीब दो महीने पहले अक्टूबर में ही 81 करोड़ डाटा बिक्री के लिए डार्क वेब पर डाले जाने की रिपोर्ट के बाद यह ख़बर आई है। इसमें आधार और पासपोर्ड का डाटा भी शामिल था। हालाँकि, डाटा के चोरी होने की ख़बरों को खारिज किया जाता रहा था, लेकिन केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जाँच शुरू की थी। दिल्ली पुलिस ने अब तीन राज्यों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
ICMR डाटा लीक में 4 गिरफ़्तार, 81 करोड़ यूज़र डाटा हुआ था लीक
- देश
- |
- 18 Dec, 2023
क़रीब दो महीने पहले 81 करोड़ भारतीयों के आईसीएमआर से आधार डाटा और पासपोर्ट का रिकॉर्ड लीक होने के मामले में गिरफ्तारी हुई है। जानिए, आरोपी कौन और कहाँ से डाटा लीक हुआ था।

दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में डेटा लीक का स्वत: संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज की। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पिछले हफ्ते, चार लोगों- ओडिशा से बी.टेक डिग्री धारी, हरियाणा से स्कूल छोड़ने वाले दो लोग और झाँसी से एक को गिरफ्तार किया गया और दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।'