आधार डाटा लीक नहीं होने के लगातार दावों के बीच अब आईसीएमआर डाटा चोरी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। क़रीब दो महीने पहले अक्टूबर में ही 81 करोड़ डाटा बिक्री के लिए डार्क वेब पर डाले जाने की रिपोर्ट के बाद यह ख़बर आई है। इसमें आधार और पासपोर्ड का डाटा भी शामिल था। हालाँकि, डाटा के चोरी होने की ख़बरों को खारिज किया जाता रहा था, लेकिन केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जाँच शुरू की थी। दिल्ली पुलिस ने अब तीन राज्यों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।