कोरोना संक्रमण की घातकता को लेकर वैसे तो लोगों को अब साफ़-साफ़ पता चल गया है, लेकिन हाल में आई एक शोध रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होती है कि कोरोना से ठीक होने के बाद का असर भी काफ़ी घातक रहा है! एक शोध में पाया गया है कि मध्यम से गंभीर कोरोना संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में से 6.5% मरीजों की एक वर्ष की अवधि में ही मौत हो गई।
अस्पतालों से छुट्टी के साल भर के अंदर 6.5% कोरोना मरीज़ों की मौत: शोध
- देश
- |
- 22 Aug, 2023
कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत इलाज के दौरान ही नहीं हुई, बल्कि इससे ठीक होने के बाद आने वाली दिक्कतों की वजह से अस्पताल से छुट्टी के बाद भी मौतें हुईं। जानिए, शोध में क्या सामने आया है।

यह शोध भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के तहत किया गया है। यह शोध 31 अस्पतालों के 14,419 मरीजों के आँकड़ों पर आधारित है। इन अस्पतालों ने इन मरीजों का एक साल तक फोन पर फॉलो-अप किया था।