रूस के द्वारा हमला करने के बाद भारत में यूक्रेन के राजदूत आइगोर पोलिखा ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है। राजदूत ने गुरूवार को कहा है कि भारत के रूस से विशेष संबंध हैं और भारत हालात को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभा सकता है। पोलिखा ने अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से इस संबंध में बात करें।
यूक्रेन के राजदूत ने कहा- भारत करे मदद, पुतिन से करे बात
- देश
- |
- 24 Feb, 2022
रूस यूक्रेन संकट पर ताजा हालात को देखते हुए अमेरिका, नैटो के देशों सहित दुनिया की बड़ी ताकतों को दखल देना होगा वरना हालात और बिगड़ने की आशंका है।

यूक्रेन ने भारत के अलावा भी दुनिया के तमाम देशों से मदद मांगी है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भी रूस को रोकने की अपील की है।
जिस तरह रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला है उससे साफ लगता है कि अब इस मामले में अमेरिका, नैटो के देशों सहित दुनिया की बड़ी ताकतों को दखल देना होगा वरना यह युद्ध इतनी जल्दी समाप्त नहीं होगा।