भारत में क्या कोरोना की अगली लहर आ सकती है? इस सवाल का जवाब आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने ढूंढा है। उनका कहना है कि देश में कोरोना की चौथी लहर अगले 4 महीने में आ सकती है। यह लहर 4 महीने तक रह सकती है। शोध में कहा गया है कि गंभीरता देश भर में टीकाकरण की स्थिति, कोरोना के नये वैरिएंट की प्रकृति पर निर्भर करेगी।
भारत में कोरोना की चौथी लहर जून तक संभव: आईआईटी कानपुर के शोधकर्ता
- देश
- |
- 28 Feb, 2022
कोरोना की तीसरी लहर को क़रीब-क़रीब ख़त्म मान लिया गया है तो क्या अब कोरोना का ख़तरा टल गया है? अब कोरोना की लहर आ सकती है या नहीं, जानिए शोध में क्या सामने आया है।

यह रिपोर्ट तब आई है जब देश में फ़िलहाल हर रोज़ क़रीब 10 हज़ार मामले सामने आ रहे हैं। मौजूदा वक़्त में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सबसे ज़्यादा आ रहे हैं। इसके अलावा डेल्टा जैसे वैरिएंट के भी मामले आ रहे हैं। एक अन्य हालिया अध्ययन से पता चला है कि अगला कोविड वैरिएंट दो अलग-अलग तरीकों से उभर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन का विकास जारी है और कुछ प्रकार का ओमिक्रॉन-प्लस वैरिएंट के रूप में आ सकता है जो बीए.1 या बीए.2 से भी बदतर होगा। दूसरी संभावना यह है कि एक अलग ही नया वैरिएंट सामने आ जाए।