नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि पिछले छह महीनों में एयर इंडिया को पाँच सुरक्षा उल्लंघनों के संबंध में कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से एक उल्लंघन के मामले में कार्रवाई पूरी हो चुकी है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सांसदों के सवालों के जवाब में दी। यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब एयर इंडिया पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एक घातक विमान हादसे के बाद से कड़ी निगरानी के दायरे में है।