भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की 12वें दौर की बातचीत के बाद पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गोगरा से दोनों देश के सैनिक पीछे हट गए हैं। सरकार ने कहा है कि इस क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी ढाँचे ढहा दिए गए हैं। भारतीय गश्ती बिंदु गोगरा पोस्ट यानी पीपी17ए से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया 4 और 5 अगस्त को पूरी की गई।
12वें दौर की सैन्य वार्ता के बाद गोगरा में भारत-चीन के सैनिक पीछे हटे
- देश
- |
- 6 Aug, 2021
भारत और चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत के बाद पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गोगरा से दोनों देश के सैनिक डिसइंगेज हो गए हैं यानी पीछे हट गए हैं। सरकार ने कहा है कि इस क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी ढाँचे ढहा दिए गए हैं।

लद्दाख में पिछले साल हुई झड़प के बाद से हालात तनावपूर्ण थे और आसपास के क्षेत्रों में दोनों देशों के सैनिकों की तैनाती हो गई थी। इन्हीं मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। 12वें दौर की बातचीत के बाद जारी बयान में कहा गया है कि जैसा कि इस सप्ताह की शुरुआत में बताया गया था, भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच बारहवें दौर की वार्ता 31 जुलाई 2021 को पूर्वी लद्दाख के चुशुल मोल्दो मीटिंग पॉइंट पर हुई थी।