भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की 12वें दौर की बातचीत के बाद पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गोगरा से दोनों देश के सैनिक पीछे हट गए हैं। सरकार ने कहा है कि इस क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी ढाँचे ढहा दिए गए हैं। भारतीय गश्ती बिंदु गोगरा पोस्ट यानी पीपी17ए से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया 4 और 5 अगस्त को पूरी की गई।