भारत ने गुरूवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है। अभी भी बहुत बड़ी आबादी ऐसी है, जिसे दोनों डोज़ नहीं लगी हैं, ऐसे में चुनौतियां निश्चित रूप से हमारे सामने हैं।
भारत में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार
- देश
- |
- 21 Oct, 2021
कोरोना वायरस ने भारत के साथ ही दुनिया भर में तबाही मचाई है। ऐसे में सरकार की कोशिश यह होनी चाहिए कि लोगों को जल्द से जल्द दोनों डोज़ लग जाएं, जिससे वे संक्रमित होने से बच सकें।

लेकिन फिर भी इस मौक़े पर देश के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही उन लोगों के योगदान को ज़रूर याद किया जाना चाहिए जिन्होंने विपरीत हालात में भी और दूर-दराज के इलाक़ों तक पहुंचकर लोगों को वैक्सीन लगाई है।
इस मौक़े पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने देशवासियों को बधाई दी है। केंद्र सरकार भी कई कार्यक्रम करने जा रही है।