क्या कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने शिखर पर पहुँच चुकी है और यह अब लगातार ढलान पर है? पिछले एक हफ़्ते के आँकड़े तो कम से कम यही इशारा करते हैं। देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले घटकर 3 लाख 11 हज़ार 170 पहुँच गए हैं। एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी शुक्रवार के आँकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,26,098 मामले दर्ज किए गए थे और 3,890 लोगों की मौत हुई थी। इससे भी एक दिन पहले संक्रमण का आँकड़ा 3,43,144 था। हालाँकि पॉजिटिव केस कम हुए हैं, लेकिन शनिवार को 4 हज़ार 77 मौत के मामले दर्ज किए गए हैं।