देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर नई ऊँचाई पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़े के मुताबिक़ गुरुवार को एक दिन में 1 लाख 31 हज़ार 968 पॉजिटिव केस आए। इससे पहले इतने ज़्यादा मामले कभी नहीं आए थे। यह लगातार तीसरी बार है जब संक्रमण के मामले एक लाख से ज़्यादा आए हैं। 5 दिन के अंदर यह चौथी बार है जब संक्रमण के मामले एक लाख से ज़्यादा आए हैं।