भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि के कामकाज के प्रति अपनी बढ़ती निराशा को दर्शाते हुए पाकिस्तान को नोटिस भेजा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 30 अगस्त 2024 को इसकी समीक्षा और संशोधन की मांग करते हुए पाकिस्तान को यह नोटिस दिया है। सिंधु जल संधि के अनुच्छेद XII (3) के तहत, इसके प्रावधानों को समय-समय पर दोनों सरकारों के बीच बातचीत के जरिये संशोधित किया जा सकता है।
भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल संधि में संशोधन की मांग कीः रिपोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत ने पाकिस्तान से सिंधु वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल संधि) में बदलाव की मांग करते हुए पाकिस्तान को नोटिस भेजा है। भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच इस घटनाक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी थी।
