अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दिल्ली में हुई बैठक क्या फ़्लॉप रही?
अफ़ग़ानिस्तान पर एनएसए बैठक से भारत को क्या मिला?
- देश
- |
- 11 Nov, 2021
अफ़ग़ानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक का क्या नतीजा निकला?

यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि इस बैठक में सिर्फ इस पर सहमति बनी कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया जाना चाहिए।
लेकिन यह बात तो भारत ही नहीं, चीन और पाकिस्तान तक शुरू से ही कहते आए हैं और सैद्धान्तिक रूप से तालिबान प्रशासन भी इस पर राजी भी हो चुका है।
फिर इस बैठक से क्या निकला?