भारत और पाकिस्तान की सरहदें जब गुरुवार रात हमलों और धमाकों के शोर से गूंज रही थीं तो ड्रोन हमलों का शोर था। दोनों देशों में स्थानीय लोगों से लेकर सैन्य अधिकारी तक लगातार ड्रोन हमले के दावे करते रहे। हालाँकि, मिसाइल हमले की भी ख़बरें आईं, लेकिन ज़्यादातर ड्रोन से हमले की ख़बरें ही आती रहीं। पाकिस्तान ने लगातार ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने उन्हें नाकाम कर दिया। भारत ने ड्रोन से हमले किए और पाकिस्तान ने भी माना कि उनके ठिकानों पर हमले हुए हैं। इस बीच भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।

तो सवाल है कि ड्रोन क्या है? डिफेंस में इसका किस किस तरह इस्तेमाल होता है? ड्रोन हमला क्या है? क्या यह रडार से बच सकता है? ड्रोन के फायदे और नुक़सान क्या हैं? आइए जानते हैं कि आख़िर ड्रोन से क्या-क्या संभव है।