एशिया कप 2025 में रविवार शाम 8 बजे होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अप्रैल 22 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के महज पांच महीने बाद इस मैच का आयोजन हो रहा है। इस वजह से पीड़ित परिवारों और विपक्षी दलों में भारी आक्रोश है। बहिष्कार के आह्वान के साथ-साथ प्रदर्शन भी हो रहे हैं, जबकि क्रिकेट बोर्ड और सरकारी अधिकारी भागीदारी को जरूरी बता रहे हैं। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और अन्य भाजपाई मैच के पक्ष में खुलकर बचाव कर रहे हैं।